यूजी एवं पीजी प्रवेश तृतीय चरण सीएलसी के लिए 5 अगस्त तक होंगे पंजीयन और सत्यापन - Shivpuri



शिवपुरी -  उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय चरण (सीएलसी राउंड) की समय-सारणी निर्धारित की गई है।

निर्धारित समय-सारणी के अनुसार विद्यार्थियों के लिए तृतीय चरण (सीएलसी राउंड) के लिए 2 अगस्त से 10 अगस्त तक ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 5 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे। विद्यार्थियों को 5 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन भी करवाना होगा। सीएलसी राउंड (तृतीय चरण) के लिए सीट आवंटन/मेरिट सूची 7 अगस्त को प्रदर्शित होगी। प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को आवंटित महाविद्यालय में 7 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म