सागर शर्मा@शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के मेडिकल कॉलेज से आ रही है जहां आज मेडिकल कॉलेज के बाहर आज छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन कर नारे लगाए छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्हें 1 हजार प्रति दिन के हिसाब से महीने का 30 हजार मिलना चाहिए मेडिकल कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन के साथ सभी ने नारे भी लगाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही डॉक्टर नताशा ने बताया कि हम रात रात भर काम करते हैं और हमारी मेहनत कोई आम नहीं है इसलिए हमारी मेहनत का मोल 30 हजार होना चाहिए हमें महीने की इनकम 30 हजार मिलनी चाहिए अभी हमें 13 हजार 408 रुपए मिल रही है. साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश भारत का दिल है पर दिल की अब सेवा कर पाना मुश्किल है काम करते हैं पूरे मन से पर परेशान है वेतन से सृष्टि दुबे ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती हम इसी तरह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।