कोलारस एसडीएम यादव की जगह होंगे श्रीवास्तव, जिले के कई एसडीएम बदले गये - Kolaras



कोलारस - शनिवार को अवकाश के बीच जिले में पदस्थ तीन एसडीएम बदलने की खबर सामने आई जिसमें कोलारस एसडीएम सहित पिछोर एवं शिवपुरी के एसडीएम बदले गये जिलाधीश द्वारा जारी किये गये फेरबदल में कोलारस एसडीएम वृजेन्द्र सिंह यादव को डिप्टी कलेक्टर निर्वाचन शिवपुरी भेजा गया जबकि शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को कोलारस एसडीएम बनाने के आदेश की जानकारी प्राप्त हुई है इसी क्रम में पिछोर एसडीएम गुप्ता की जगह धाकड़ को एसडीएम बनाया गया जबकि शिवपुरी एसडीएम की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर कौरव को सौंपी गई शनिवार एवं रविवार का अवकाश होने के कारण बदले गये एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर सोमवार को अपना प्रभार संभाल सकते है। 

कलेक्टेट में पदस्थ प्रभारी डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद्र कौरव को शिवपुरी का नया एसडीएम बनाया गया है पिछोर के एसडीएम को भी बदल दिया गया है पिछोर में शिवदयाल धाकड़ को नया एसडीम बनाया गया है यहां पर पहले जेपी गुप्ता एसडीएम थे अब उन्हें शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है।

शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया है जिसमें शिवपुरी एसडीएम के रूप में उमेश चंद कौरव को एसडीएम का प्रभार दिया गया है शिवपुरी के एसडीम अनूप श्रीवास्तव को कोलारस का एसडीएम बनाया गया है यहां से बृजेंद्र यादव को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ किया गया है इसी तरह से पिछोर के एसडीएम जेपी गुप्ता को वहां से हटाकर कलेक्ट्रेट में पदस्थ किया गया है जबकि शिवदयाल धाकड़ को पिछोर का एसडीएम बनाया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म