शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।
30 जुलाई को आधार शिविर आदर्श ग्राम कलोथरा, सकलपुर, चंदनपुरा, कोटा, बूढ़दा में तथा ब्लॉक बदरवास के ग्राम मुढेरी, टीलाकलां, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम इमलिया, खिरकिट, नोहरा, गरखेटा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम गुरूकुदवाया, ब्लॉक नरवर के ग्राम ख्यावदाकला, देवरीखुर्द, ब्लॉक करैरा के ग्राम सलैयाकरैरा, बांसगढ़, ब्लॉक कोलारस के ग्राम खैरोना, ब्लॉक पोहरी के ग्राम चकराना में आयोजित किए जाएगें।
Tags
Shivpuri