शिवपुरी - देश में यूपी की योगी सरकार के मुख्यमंत्री को लोग अपराधियों के घरों पर बिल्डोजर चलाने के मामले में देश में जहां योगी सरकार के कार्यो की लोग सराहना करते थे वहीं बीते कुछ दिनो पूर्व यूपी के ही हाथरस में सत्संग के नाम पर जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से करीब 125 से भी अधिक लोगो की जाने गई कई घायल अभी भी उपचार करा रहे है उक्त कार्यक्रम के आयोजक एवं व्यवस्थापकों से लेकर चंद प्रशासनिक अधिकारियों पर योगी सरकार द्वारा कार्यवाही की गई किन्तु कार्यक्रम के मुख्य व्यक्ति सूरज पाल जिनके द्वारा अनुमति से कई गुना अधिक भीड़ जमा की गई जिसके चलते भगदड़ मचने से बेगुनाह लोगो की जाने चली गई उक्त एफआईआर में बाबा के नामों को बदनाम करने वाले सूरज पाल का नाम न होने से यूपी से लेकर देश के लोगो में नाराजगी है भले ही योगी सरकार प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते सूरज पाल को बचाने का प्रयास अभी तक एफआईआर में कर रही है किन्तु ऐसे आयोजनों में सैंकड़ों की जान जाने के बाद आरोपी को बचाना तथा योगी सरकार की कार्य प्रणाली पर सबाल अवश्य खड़े होते है बीते दिनों सम्पन्न हुये विधानसभा के उप चुनावों में भी लोगो की नाराजगी का परिणाम भाजपा को शनिवार को चुनावों के परिणाम में देखने को अवश्य मिला होगा जिस प्रकार योगी सरकार अभी तक आरोपियों पर कार्यवाही करती आई है यदि अपनी शैली पर चुनावों के चलते योगी सरकार बदलाव करती है तो विधानसभा के उप चुनावों की तरह यूपी में भी भाजपा को विधानसभा चुनावों के दौरान जनता की नाराजगी चुनावों में परिणाम के दौरान देखने को मिल सकती है।
Tags
Shivpuri