प्रदेश में 102 इस्पेक्टर बने कार्य. डीएसपी, कोलारस के पूर्व थाना प्रभारी अवनीत शर्मा बने अजाक शिवपुरी डीएसपी - Kolaras



कोलारस -  पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा रविवार 10 मार्च को निरीक्षकों को कार्यवाहक DSP बनाये जाने के आदेश जारी किये गये इस क्रम में प्रदेश भर के 102 निरीक्षकों को कार्यवाहक DSP बनाया गया जिन्हें नये अनुविभागीय दायित्व प्रदान किये गये जिनमें कोलारस पुलिस थाने में थाना प्रभारी के रूप में पूर्व में पदस्थ रहे अवनीत शर्मा जोकि वर्तमान में निरीक्षक इंदौर में पदस्थ थे उन्हें उनकी पसंदीदा जगह शिवपुरी मेें कार्यवाहक DSP अजाक शिवपुरी डीएसपी बनाया गया कोलारस एवं बदरवास में थाना प्रभारी के रूप में शानदार कार्यकाल पुलिसिंग कार्य करने वाले अवनीत शर्मा के डीएसपी के रूप में पदौन्नत होने पर उनके शुभ चिंतकों ने बधाई दी है मध्यप्रदेश शासन अधिमान्य पत्रकार हरीश भार्गव एवं उनके सभी साथियों ने अवनीत शर्मा के पदौन्नत होने पर बधाई दी है। 










Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म