मंत्री मण्डल विस्तार पर टिकी शिवपुरी, कोलारस, पिछोर क्षेत्र की निगाह, देखना है किस क्षेत्र को मिलता है मौका - Shivpuri



शिवपुरी - मंत्री मण्डल विस्तार विधायकों के शपथ ग्रहण के उपरांत यानि की अगले सप्ताह हो सकता है क्योंकि सोमवार से कुछ दिनों के लिये विधायकों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम विधानसभा भवन में रखा गया है जहां प्रॉटेम स्पीकर गोपाल भार्गव निर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण करवायेंगे विधायकों के शपथ ग्रहण उपरांत केन्द्र से मंत्री मण्डल विस्तार की सूची मिलने पर आगामी लोक सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये जातिगत समीकरणों को देखकर मंत्री मण्डल में विधायकों को स्थान देने की जानकारी प्राप्त हुई है मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री यादव, उप-मुख्यमंत्री ब्राह्राण एवं उप-मुख्यमंत्री रिजर्व कोटे से होने के कारण इन समाज के विधायकों को मंत्री मण्डल में अनुपात के अनुसार कम स्थान मिलने की बात राजनैतिक विशेषज्ञ कर रहे है लोगो की निगाह आगामी मंत्री मण्डल विस्तार से लेकर जिले के प्रभारी मंत्रियों पर टिकी हुई है जिसमें एक सप्ताह से भी अधिक का समय लग सकता है।

मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार का मंत्री मण्डल गठन होना अभी शेष है जिसमें निर्वाचित सांसदों के साथ-साथ वरिष्ठ विधायकों एवं पूर्व मंत्रियों से लेकर क्षेत्रिय समीकरण के अनुसार मंत्री मण्डल का विस्तार अगले सप्ताह होने की जानकारी मीड़िया रिपोर्टो से प्राप्त हो रही है शिवपुरी जिले में भाजपा के 4 विधायक निर्वाचित होकर आये है जिसमें कोलारस से महेन्द्र यादव, शिवपुरी से देवेन्द्र जैन, पिछोर से प्रीतम सिंह लोधी, करैरा से रमेश खटीक शिवपुरी जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार भाजपा के विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे है सूत्रों की माने तो चार में से कम से कम एक विधायक को मंत्री मण्डल में स्थान मिल सकता है।


1 - कोलारस विधायक महेन्द्र यादव - महेन्द्र यादव सिंधिया समर्थक माने जाते है यदि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महेन्द्र यादव का नाम मंत्री मण्डल में शामिल होने के लिये दिया तो कोलारस विधायक महेन्द्र यादव को डॉ. मोहन यादव की सरकार में राज्यमंत्री बनाया जा सकता है महेन्द्र यादव दूसरी बार के विधायक है इसके अलावा जिले में सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करने में महेन्द्र यादव सफल हुये है 50 हजार से भी अधिक मतों से जीतने वाले जिले के पहले विधायक भी है।

2 - शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन - देवेन्द्र जैन शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से अच्छे मतों से चुनाव जीते है राजनिति के साथ-साथ समाज सेवा एवं व्यापार भी देवेन्द्र जैन एवं उनके परिवार के सदस्य करते है देवेन्द्र जैन पूर्व से नरेन्द्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुडे़ हुये है तथा शिवपुरी एवं कोलारस को मिलाकर तीन बार के विधायक भी है साथ ही संगठन में भी देवेन्द्र जैन वर्षो से सक्रिय बने हुये है इनके रिस्तेदार केन्द्रीय संगठन में रहे है देखना है इन सब चींजो का लाभ शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन को मंत्री मण्डल मेें स्थान मिलने को लेकर इनके समर्थकों को पूर्ण भरोसा है। 

3 - पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी - प्रीतम सिंह लोधी पिछोर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से 10 वर्षो से संघर्ष के बाद 2023 के विधानसभा चुनावों में जीतने में सफल हुये है दबंग छवि के रूप में प्रीतम सिंह की पहचान है साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भी प्रीतम सिंह लोधी रिस्तेदार है उमा भारती के कारण है प्रीतम सिंह की भाजपा में वापसी के साथ पिछोर से तीसरी बार भाजपा से टिकिट प्राप्त करने में प्रीतम सिंह सफल हुये है उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी चुनाव हार चुके है साथ ही लोधी समाज के नेता प्रहलाद पटेल मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो चुके है आगामी लोक सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये लोधी समाज के साथ-साथ उमा भारती को साधने के उद्देश्य से भाजपा संगठन प्रीतम सिंह लोधी का नाम डॉ. मोहन यादव के मंत्री मण्डल में राज्यमंत्री के रूप में स्थान मिल सकता है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म