रन्नौद - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रन्नौद - पचावली रोड पर रात्रि के समय एक युवक का अज्ञात वाहन से टकराकर एक्सीडेंट हो गया जिसके चलते युवक की मौके पर भी मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद-पचावली रोड़ पर घर से परिजनों से ससुराल की बोलकर निकले युवक रात्रि में करीब 12 बजे घर से बोलकर निकला कि मैं बदरवास ससुराल जा रहा हूं रन्नौद पचावली हाईवे पर बाइक किसी अज्ञात बाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें युवक परमल पुत्र मिश्रा जाटव उम्र 30 वर्ष की मौके पर भी मौत हो गई पूरी रात भर डेड बॉडी सड़क पर पड़ी रही, किसी को जानकारी नहीं लगी, सुबह 5 बजे रन्नौद पुलिस को स्थानीय लोगों ने फोन करके जानकारी दी तो मौके पर पहुंचे एएस आई ब्रिज मोहन सैलर पडताल की तो बता चला कि खरैह गांव का रहने बाला बताया गया है मना किया गया है पुलिस ने अज्ञात मार्ग कायम कर शव को पीएम के लिए बदरवास भेज दिया गया पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी।