एनक्यूएएस की राज्य स्तरीय टीम द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी का किया निरीक्षण - Shivpuri



शिवपुरी - जिला चिकित्सालय शिवपुरी में गत दिवस एनक्यूएएस की राज्य स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल में एनक्यूएएस संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.यादव द्वारा सभी असेसर टीम का स्वागत किया गया।

बैठक में डॉ. प्रशांत नायर असेसर, डॉ.बी.एल.यादव सिविल सर्जन, डॉ.आर.के.चौधरी महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ. योगेन्द्र सिंह रघुवंशी आरएमओ, आशीष चौहान सहायक प्रबंधक एवं सभी विभागों के नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक में बताया गया कि सभी विभागों के नोडल अपने सहायक नोडल के साथ आपसी समन्वय से चैक लिस्ट का अध्ययन करें प्रतिदिन अपने-अपने विभागों का राउण्ड लेना सुनिश्चित करें और गैप निकालकर उसी दिन पूर्ति करना करें। सभी नोडल प्रतिदिन अपने सहायक नोडल से चर्चा कर एसओपी संबंधी कार्यवाही करें। सभी डिपार्टमेंट अपना-अपना Mission/Vission के IEC समुचित स्थान पर लगे होना सुनिश्चित करें चैकलिस्ट से निकलने वाला गैप को G Part से आवश्यक रूप से पूर्ण करें।

डॉ. प्रशांत नायर असेसर द्वारा सभी नोडल अधिकारी / सहायक नोडल अधिकारियों को अस्पताल का प्रतिदिन राउण्ड लेकर साफ-सफाई व्यवस्था की देखरेख करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को अपनी चैकलिस्ट के अनुसार प्रोसेस मैपिंग, पीडीसीए, क्वालिटी टूल्स बनाने है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म