कोलारस पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाए जाने के संबंध में सिंधिया को सौंपा मांग पत्र - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर के पावर हाउस पर विद्युत सप्लाई के लिए लगा 5 उ.अ. का ट्रान्सफार्मर लगा है जो आज से 25 वर्षों पहले लगाया गया था जो जनसंख्या मापदण्ड से पर्याप्त था लेकिन अव जनसंख्या नगरपंचायत क्षेत्र की 25 हजार से अधिक हो गई है दर्जनो कालोनिया वन चुकी है ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने मकान बनाकर स्थाई रूप से रह रहे है केन्द्रीय उड्डयन् एव इस्पात मंत्री प्रेस श्रीमंत महाराजा सिंधिया ने गर्मी के दिनो में विद्युत में आने वाली परेशानी से निजात दिलाऐ जाने के लिए मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री को 5 उअं ट्रान्सफार्मर को वढाकर 8 उ.अ. किऐ जाने के निर्देश दिए मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्बन सिह तोमर ने पत्र क्रमांक 318/मंत्री ऊर्जा/2023 दिनाक 2/02/2023 को प्रमुख संचिव महोदय मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्रालय भोपाल से प्रस्ताव मंगवाए जाने के निर्देश दिए जिस पर मध्य प्रदेश विधुत वितरण कम्पनी ने अधिकारियों ने पत्र क्रमांक 1786/1162486/ 2023 दिनांक  13/02/2023 के तहत समस्त जानकारी स्वीकृति हेतु पूर्ण हो चुकी है सिर्फ ट्रान्सफार्मर 8 उ.अ. आने शेष है द्य इस ट्रान्सफार्मर के लगने शहर एवं शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी के दिनो में निजात मिलेगी साथ ही नगर मे चलने वाले उद्योग धंधे भी विद्युत सप्लाई न मिलने से प्रभावित हो रहे है क्यो कि लगातार विद्युत प्रवाह नही मिल ने के कारण व्यापारी उद्योग धंधे वाले परेशान है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म