केंद्रीय मंत्री सिंधिया शिवपुरी जिले के तीन दिवसीय भ्रमण पर - Shivpuri


तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान कई स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

शिवपुरी - संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान 8 से 10 अप्रैल को शिवपुरी भ्रमण पर आएंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया इस दौरान शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 8 अप्रैल को शाम 8 बजे शिवपुरी पहुँचेंगे और नागरिक अभिनंदन रोड शो तथा नक्षत्र गार्डन में आभार सभा को संबोधित करेंगे। 

बुधवार 9 अप्रैल को दोपहर 12.15 बजे बदरवास पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1.30 बजे जल संरक्षण हेतु अभियान अंतर्गत लाल तालाब पर श्रमदान  करेंगे दोपहर 2.30 बजे से अपराह्न 4 बजे तक ग्राम सजाई, ग्राम खरैह में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे अपराह्न 4.30 बजे तहसील कोलारस के ग्राम रायश्री में ग्राम चौपाल में भाग लेंगे शाम 06 बजे नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में आयोजित दैनिक भास्कर फिट इंडिया एवं ग्रीन शिवपुरी कार्यक्रम में भाग लेंगे उसके उपरांत नक्षत्र गार्डन के पास पोहरी - ग्वालियर बायपास के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे शाम 07.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों के प्रथम बैच का दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे इसके बाद कमलागंज , झांसी तिराहा भ्रमण करेंगे।

 इसी प्रकार 10 अप्रैल को प्रातः 9.40 बजे जैन समाज की शोभा यात्रा महावीर जयंती के कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील पिछोर अंतर्गत आने वाले ग्राम वीरा और खनियाधाना के राजावन में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे इसके उपरांत खनियाधाना में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन कार्यक्रमों के उपरांत जिला अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म