गर्मी के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में कहीं पेयजल की समस्या न हो- विधायक देवेंद्र जैन - Shivpuri


शिवपुरी विकासखंड के विभागीय कार्यों की समीक्षा 

शिवपुरी - विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन ने सोमवार को जनपद पंचायत शिवपुरी सभाकक्ष में शिवपुरी विकासखंड के अधिकारियों के साथ विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की बैठक में एसडीएम शिवपुरी, जनपद सीईओ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन ने पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं अभी गर्मी का समय है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी पेयजल संकट ना हो नल जल योजना में जिन ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप खराब हो गए है उन्हें दुरुस्त कराया जाए। 

ऐसे क्षेत्र जहां पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो जाने की शिकायत प्राप्त हुई है वहां पर नवीन पाईप लाईन बिछाए जाने के निर्देश दिए और सभी विभागों में जो योजनाएं संचालित है उनमें जो कार्य पूर्ण हो गए हैं और जो कार्य शेष रह गए हैं अथवा बजट न होने के स्थिति में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं ऐसे समस्त कार्यों की जानकारी दी जाए। जिससे जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनका शिलान्यास किया जा सके पूर्ण हो चुके प्रधानमंत्री आवास की जानकारी भी जनपद सीईओ से ली। 

आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास, बाउंड्रीवॉल, स्वास्थ्य विभाग के बिल्डिंग तैयार की गई है उनकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं उन्होंने मनरेगा के तहत अमृत सरोवर योजना के तहत निर्मित कार्यों की भी समीक्षा की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म