युवा खिलाड़ियों ने दिखाई क्रिकेट की प्रतिभाखेल परिसर में हुआ इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन - Shivpuri

शिवपुरी - श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में पिछले तीन दिवस में इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लीग पद्धति के आधार पर क्रिकेट के मैच खेले जा रहे हैं इन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य क्रिकेट खेल का युवाओं में उत्साह होना और अपनी क्रिकेट प्रतिभा को निखारना है एक सप्ताह तक चल रही इस प्रतियोगिता में स्कूल स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में जिला खेल परिसर में संचालित जिला कॉलिंग सेंटर शिवपुरी, गुना, झांसी, सनराइज ग्वालियर, तानसेन अकैडमी ग्वालियर व इंदिरा देवी अकैडमी गुना द्वारा भाग लिया जा रहा है।

जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि सभी आठ टीमों के मध्य लीग पद्धति के आधार पर मैच खेले जा रहे हैं जिनका प्वाइंट टेबल के ज्यादा नंबर होंगे, वह आगे बढ़ेंगे, कल सेमीफाइनल मैच तानसेन क्रिकेट अकादमी और इंदिरा देवी अकादमी के मध्य खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल मैच क्रिकेट ट्रेनिंग स्टेट और झांसी के मध्य खेला जाएगा शिवपुरी के ओम दास और आदित्य यादव मैन ऑफ द मैच की रेस में बने हुए हैं
जिला खेल परिसर में संचालित महिला क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी भी लीग में प्रगतिरत हैं संस्कृति गुप्ता ने वूमेन लीग के मैच जो कि दिल्ली कैपिटल के मध्य हुआ था उसके विजयी रन बनाए और उत्कृष्ट प्रदर्शन पूरे लीग में किया। 

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि बालक खिलाड़ियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे राघव यादव, ओम दास, आदित्य राठौर, वहीं बालिका खिलाड़ियों में लक्षिता यादव, राखी यादव अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अगर अकादमी की बात करें तो अनुष्का शर्मा इंडिया की टीम, चैलेंजर सीनियर टीम, संस्कृति गुप्ता वूमेन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म