सैकड़ों कलश के साथ निकली मणि महाराज की श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलशयात्रा - Shivpuri



कामनाओं से निवृत्ति हो जाना ही कथा का फल है - वासुदेव नंदिनी भार्गव 

शिवपुरी - श्री ठाकुर वावा धाम मंदिर हाथीखाना पर प्रतिवर्ष की भांति, इस वर्ष भी परमहंस मनी महाराज की छटवी श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।

कथा के आरंभ मैं, सैंकड़ों महिलाओं पुरुषों के साथ मनी महाराज कथा को सिर पर धारण कर वड़े उत्साह से चल रहे थे कलश यात्रा, गाजे वाजे के साथ श्री राम मंदिर पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर श्री ठाकुर वावा धाम मंदिर हाथीखाना पर पंहुची तत्पश्चात कथा के प्रथम दिन शिवपुरी की ही ख्याति प्राप्त कथा वाचिका, बालयोगी पं. वासुदेव नंदिनी भार्गव ने अपनी मधुर वाणी से संगीतमय, कथा के महत्म पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि कथा सुनने मिलना और कथा मैं वैठना ही कथा का फल है जन्म जन्मांतर के संस्कार ही जीव को कथा सुनने की प्रेरणा देते हैं।

कथा सुनने के वाद हमारी कोई भी कामना शेष न रहे यही कथा का फल है। मनी महाराज की कथा मैं प्रतिवर्ष,श्री ठाकुर वावा धाम मंदिर सेवा समिति हाथीखाना भी तन मन धन से सहयोग करती आ रही है। प्रतिवर्ष कथा का आयोजन श्री जगमोहन सिंह सेंगर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के संरंक्षण मैं होता आ रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म