सागर शर्मा शिवपुरी - फरियादी विवेक जैन पुत्र स्व. राजेन्द्र जैन उम्र 33 साल निवासी ब्लाँक वाली गली करैरा को कृष्णा शर्मा, सुरेन्द्र उर्फ शिरु रावत, भरत तिवारी द्वारा दिनांक 07.04.2025 को कमरे मे बंद कर सुरेन्द्र उर्फ शिरु रावत, भरत तिवारी के द्वारा कृष्णा शर्मा के साथ अश्लील वीडियो बनाने लगे ओर कहने लगे कि 01 लाख 50 हजार रुपये दो नही तो वीडियो वायरल कर देगे जिस पर से थाना करैरा पर आरोपियो के विरुध्द अपराध धारा 308(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा असामाजिक तत्वो के विरुध्द ब्लैकमेल करने वालों के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है दिनांक 07.04.2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना पर से कृष्णा शर्मा पत्नी मनीष रावत उम्र 24 साल निवासी ग्राम बांसगढ थाना करैरा एवं सुरेन्द्र उर्फ शिरु रावत पुत्र हरभजन रावत उम्र 33 साल निवासी खिरिका गोराघाट दतिया हाल लोकसेवा केन्द्र के पास टीला रोड करैरा को गिरफ्तार किया गया है।
सराहनीय भूमिका -थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि बीआर पुरोहित, उनि अंजली सिहं, आर0 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर चालक रामअवतार गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।