नगर परिषद की फायर ब्रिगेड में लगी भीषण आग - Shivpuri


सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम भेसरावन में रविवार को नरवाई में आग लगने की सूचना पर पोहरी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग बुझाने के प्रयास में दमकल वाहन स्वयं आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा नरवाई में अचानक आग भड़क उठी थी, जिसे बुझाने के लिए नगर परिषद का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा था आग इतनी विकराल थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया स्थिति बिगड़ती देख दमकल कर्मियों ने वाहन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई हालांकि आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन नगर परिषद की एकमात्र फायर ब्रिगेड गाड़ी जलकर खाक हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म