शिवपुरी - शिवपुरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को आर्थिक संकट से उबारने सहकारिता विभाग ने 50 करोड़ रुपए की अंशपूंजी सहायता मंजूर की है बैंक में हुए घोटाले के बाद हजारों किसान और जमाकर्ता परेशान थे।
कोलारस विधायक महेन्द्र यादव ने किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया उन्होंने बताया कि कोलारस, बैराड़ और करेरा शाखाओं में 84 करोड़ से ज्यादा का घोटाला सामने आया है इससे जमाकर्ताओं में घबराहट फैल गई और बैंक से पैसे निकालने की मांग 20 गुना बढ़ गई।
सरकार ने शिवपुरी समेत छह जिला सहकारी बैंकों को कुल 300 करोड़ रुपए की सहायता देने का फैसला किया है हर बैंक को 50 करोड़ रुपए मिलेंगे इस मदद से किसानों को खाद-बीज और कर्ज की सुविधा आसानी से मिल सकेगी साथ ही जमाकर्ताओं का विश्वास भी बहाल होगा।
इस निर्णय से अमानतदारों और हजारों किसानों को राहत मिलेगी उम्मीद है कि बैंक की कार्यप्रणाली में सुधार होगा, गबन के दोषियों पर कार्रवाई तेज होगी और किसान समय पर ऋण व आवश्यक कृषि सामग्री प्राप्त कर सकेंगे राशि अपेक्स बैंक के माध्यम से वित्त वर्ष 2024-25 में दी जाएगी।