सागर शर्मा शिवपुरी - अनुसूचित जनजाति विभाग अंतर्गत संचालित शा.उ.मा. विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर (आवासीय) शिवपुरी में सत्र 2025-26 हेतु निर्धारित छात्रा संख्या के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षा उपरांत रिक्त सीटों के विरूद्ध विद्यालय स्तर पर नवीन प्रवेश आवेदन स्वीकार किए जाते हैं सभी अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राऐं कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं, आयु सीमा माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा निर्धारित रहेगी इसके लिए आवेदन व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर वांछित दस्तावेजों सहित विद्यालय में जमा करें।
शा.उ.मा. विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य ने बताया कि रिक्त सीटों की कक्षा-वार सूची अंतर्गत कक्षा 7वीं में 38 सीट, कक्षा 8वीं में 12 सीट, कक्षा 9वीं में 18 सीट, कक्षा 10वीं में 35 सीट, कक्षा 11वीं में 35 सीट, कक्षा 12वीं में 44 सीट रिक्त है, इस तरह कुल 182 सीट पर नवीन प्रवेश आवेदन स्वीकार किए गए हैं सत्र 2025 - 26 हेतु कक्षा 7 से 10 में हिंदी माध्यम, कक्षा 11वीं, 12वीं (संकाय विज्ञान, वाणिज्य, कला) के लिए सीमित रिक्त स्थानों हेतु प्रवेश प्रारंभ है।
विद्यालय स्तर पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं में पाठ्यक्रम एवं बोर्ड एमपी बोर्ड रहेगा, म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित छात्रवृत्ति सुविधा, निशुल्क यूनिफॉर्म एवं पुस्तकें, सीखने के लिए अनुकूल वातावरण, मनोरम एवं सर्व सुविधायुक्त आधुनिक विद्यालय परिसर, सर्वसुविधा युक्त पूर्णतः निशुल्क आवास एवं भोजन व्यवस्था, विद्यालय एवं छात्रावास परिसर में सी. सी. टीव्ही. कैमरा युक्त सुरक्षा, उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु सुसज्जित प्रयोगशालाएं - फिजिक्स लैब , केमिस्ट्री लैब, बायोलॉजी लैब एवं कंप्यूटर लैब, सर्व सुविधा युक्त खेल के मैदान, विशेष रूप से रग्बी, हैण्डबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं क्रिकेट हेतु सुविधा (गत वर्ष तक पचास से अधिक छात्राएं राष्ट्र /राज्य स्तर पर, स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता रहीं), अन्य पाठ्येतर गतिविधियां जैसे संगीत, ड्रामा, पेंटिंग, खेल आदि के साथ- साथ उत्कृष्ट फैकल्टी द्वारा शिक्षण रहेगी।