सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में फरार, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 03.04.2025 की रात खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि माननीय न्यायालय मानवेन्द्र सिंह यादव जेएमएफसी ग्वालियर के प्रकारण क्र. 1951/23 मे जारी स्थाई वारण्टी मोहम्मद अय्युब पुत्र हारुन उम्र 24 साल निवासी बार्ड न. 11 व्यापारी मौहल्ला खनियाधाना जिला शिवपुरी का घर पर आया हुआ है सूचना के आधार पर स्थाई वारंटी मोहम्मद अय्युब के घर पर दविस दी गई तो स्थाई वारंटी घर पर मिला वारंटी करीब दो साल से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
सहरायनीय कार्यवाहीः- निरी. सुरेश शर्मा , सउनि प्रकाश सिंह कौरव ,आर.781 हेमसिंह , आर. 1073 अनूप ।