शिवपुरी - अभी रबी सीजन के तहत गेहूं फसल का उपार्जन किया जा रहा है। किसानों द्वारा मंडियों में भी गेहूं की फसल बेची जा रही है। इस दौरान कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा समस्त एसडीएम को संपूर्ण व्यवस्था पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
शिवपुरी एसडीएम उमेश चंद्र कौरव ने बताया कि मंडी परिसर के बाहर किसानों से अवैध रूप से खरीदी करने वाली फर्मों की जांच की गई और मंडी शुल्क चोरी पर संबंधित पर कार्यवाही की गई है।
एसडीएम के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक शिव शंकर शर्मा, शिवम शर्मा, शशिकांत महाजन की टीम द्वारा मंडी परिसर के बाहर किसानों से अवैध रूप से खरीदी की जांच की गई और जांच में महाराज सिंह कुशवाह पुत्र रामचरण कुशवाह, संजय पाल पुत्र मधु पाल, मुकेश राठौर पुत्र प्रकाश चंद्र राठौर बाकड़े ट्रेडर्स शिवपुरी द्वारा अवैध रूप से खरीदी कर मंडी शुल्क चोरी पाए जाने पर 5 गुना जुर्माना राशि वसूल की गई है जिसमें 67100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा अन्य दो फर्म गोदाम दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी इंडस्ट्रियल एरिया बदौड़ी शिवपुरी, सुमित कुमार और दीपक कुमार इंडस्ट्रियल एरिया बदौड़ी शिवपुरी की भी जांच के दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
Tags
Shivpuri