शिवपुरी - ग्वालियर संभाग के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है ग्वालियर से भोपाल के लिए चलने वाली ट्रेन को अब सप्ताह में सातों दिन चलाया जाएगा ग्वालियर चंबल क्षेत्र के लोग लंबे समय से यह मांग कर रहे थे जो इस बार नवरात्रि में पूरी हो गई है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस ट्रेन को 5 दिन की जगह 7 दिन चलाने की मांग की थी।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जुलाई 2024 में पत्र लिखकर मांग की थी कि ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी को रोज चलाया जाए सिंधिया की मांग को रेल मंत्रालय एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दे दी है।
बता दें कि अब तक ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (12198/97) केवल पांच दिन ही चलती थी, अब यह ट्रेन ग्वालियर चंबल के यात्रियों के लिए प्रतिदिन भोपाल तक चलेगी इस फैसले से ग्वालियर- चंबल के लोगों को सीधे भोपाल के लिए बेहतर कनेक्टिविटी, अधिक यात्रा विकल्प और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
सिंधिया ने अपने X पर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा है कि अब सप्ताह में सातों दिन चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी उन्होंने आगे लिखा है कि मेरे अनुरोध पर ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलाए जाने की मंजूरी प्रदान करना रेल मंत्रालय का स्वागत योग्य निर्णय है मेरे ग्वालियर-चंबल के यात्रीगण अब सप्ताह के सभी दिन भोपाल तक की सुगम यात्रा कर सकेंगे इस अनुपम सौगात के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।