पोहरी - शिवपुरी जिले के पोहरी में शिक्षा विभाग के भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम मोतीलाल अहिरवार शासकीय प्राथमिक स्कूल ग्रामीण अंचल में स्थित शाला लेंगड़ा तहसील पोहरी में छात्र छात्राओं से रूबरू हुए।
सभी बच्चों से एसडीएम ने एक एक कर भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना एसडीएम ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया हर रोज़ स्कूल आने से पूर्व होमवर्क का रिवीजन करने का पाठ पढ़ाया।
बच्चों ने बताया की पढ लिखकर कोई शिक्षक बनना चाहता है तो कोई पुलिस और फौज़ में जाना चाहेगा
छात्रा रामा ने पेंटर बनना तो आराध्या ने बड़ा प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखा है एसडीएम ने सभी छात्र छात्राओं को अपने सपने पूरे करने के लिए खूब मेहनत करने के लिए प्रेरित किया शाला में नायब तहसीलदार प्रमोद तोमर बीआरसीसी जाटव शाला प्रभारी पूजा शर्मा व अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रही ।
Tags
Pohari