लुकवासा - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लुकवासा में स्थित जैन मैरिज गार्डन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस का आयोजन और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाना रहा।
बैठक का आयोजन नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष हरिओम रघुवंशी के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रभारी मुकेश सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे विधायक महेंद्र सिंह यादव एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह सीमा बैठक में लुकवासा भाजपा मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वरिष्ठ भाजपा नेताओं में सरनाम सिंह रघुवंशी, राजेंद्र सिंह, राहुल शर्मा, देवेंद्र रघुवंशी और अन्य सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक में दोनों महत्वपूर्ण आयोजनों को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गईं।