कोलारस - कोलारस में शनिवार को अष्टमी के दिन चुनरी यात्राऐं निकाली गई एक 151 मीटर लम्बी विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन भक्तों द्वारा किया गया इस आयोजन में कोलारस नगर सहित आस पास के ग्रामीणा क्षेत्रों के भक्तों ने बड चड कर हिस्सा लिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कोलारस जोकि मिनी वृृृृृृन्दावन के नाम से जाना जाता है नगर में शनिवार को नव दुर्गो की अष्टमी शनिवार के दिन विशाल चुनरी यात्रा में हजार से अधिक भक्तों ने सहभागीता की 151 मीटर की लम्बी चुनरी यात्रा रामजीलाल मैदान से प्रारम्भ होकर मानीपुरा हनुमान मंदिर, जगतपुर चौराह होते हुये एवी रोड़, एप्रोच रोड़ होते हुये काली माता मंदिर पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने माता को चुनरी अर्पित की।
Tags
Kolaras