जीव में अभिमान आता तब वह भगवान से दूर हो जाता है :- पं. आचार्य श्री कपिलकृष्ण - Kolaras



कोलारस - कोलारस के एवी रोड पर स्थित सेसई राईया मंदिर पर रामप्रसाद वघेल एवं गोपाल बघेल द्वारा मधुर श्रीमद् भागवत संगीतमयः कथा का छटवा  दिन पर आचार्य श्री कपिल कृष्णा ने व्यास गद्दी से  भगवान श्रीकृष्ण  प्रसंग को सुनाते हुए कहाँ भगवान श्रीकृष्ण का प्रथम विवाह विदर्भ देश के राजा की पुत्री रूकमणी जी के साथ सम्‍पन्‍न हुआ लेकिन रूकमणी का श्रीकृष्ण द्वारा हरणकर विवाह किया गया। 

आचार्य श्रीकपिल कृष्णा ने कहाँ कि रूकमणी जी स्वयं साक्षात लक्ष्मी है और वह नारायण से दूर रह ही नही सकती आचार्य कपिल कृष्णा ने व्यास गद्दी से कहाँ जव जीव में अभिमान आता है तव भगवान से दूर हो जाता है लेकिन जव कोई भगवान से दूर हो जाता है लेकिन जब कोई भगवान के अनुराग के विरह में होता है तो श्रीकृष्ण उस पर अनुग्रह करते है दर्शन देते है भारी संख्या में युवा युवतिया महिलाए , बुजुर्ग बच्चे शामिल हुए पं. आचार्य कपिलकृष्णा का मंगीलाल शर्मा ओपी भार्गव मनीष शर्मा  द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म