दो बाइको की आमने सामने भिडंत, बाइक सवार गम्भीर घायल, कोलारस से रैफर - Kolaras

कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले राई रोड़ पर  गोपालपुरा एवं राई के बीच में दो बाइक सवार आमने सामने भिड़े डायल 100 की मदद से कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से गम्भीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रैफर किया गया।

जानकारी के अनुसार विक्रम निवासी ग्राम सिंघराई बाइक पर सवार होकर कोलारस की ओर  आ रहा है इधर कोलारस से रघुवर पाल पुत्र भूरा निवासी सिंघारपुर अपनी बाइक से अपने ग्राम जा रहा था तभी रास्ते में ग्राम गोपालपुरा से आगे दोनों बाइक सवार आमने सामने भिड़े जिसमें विक्रम का पैर फेक्चर हो गया तथा रघुवर पाल भी घायल हुए दोनो घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म