बदरवास के लाल तालाब पर श्रमदान करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया - Badarwas


जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत दिया जल संरक्षण का संदेश 

बदरवास - शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए इसके बाद बदरवास में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लाल तालाब में श्रमदान के लिए पहुंचे जहां उन्होंने श्रमदान किया और जल संरक्षण का संदेश दिया इस दौरान कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उनके साथ थे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण की दिशा में जो कदम उठाए गए हैं वह सराहनीय हैं इस अभियान में सभी की भागीदारी होना चाहिए सभी वालंटियर के रूप में आगे आए और अपने-अपने स्तर पर प्रयास करें।

प्रकृति के साथ हमारा सदैव संबंध रहा है और यदि जल है तो कल है हमें यह दृढ़ संकल्प करना होगा कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए जल को सुरक्षित रखेंगे यहां सड़क की स्वीकृति हुई है सड़क बनने और तालाब बनने के बाद एक अच्छा वातावरण निर्मित होगा उन्होंने इस अभियान में सभी की भागीदारी के लिए बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म