बदरवास में थ्रेसिंग करते समय थ्रेसर में फंसने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत - Badarwas

बदरवास - शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम क्षेत्र के ग्राम श्रीपुर चक में एक दर्दनाक हादसे में युवक की थ्रेसर में फंसने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बदरवास तहसील के बाहर एनएच-46 पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चक्का जाम कर दिया। उनका कहना था कि थ्रेसर संचालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है, इसलिए चालक पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझाइश देकर जाम खुलवाया, लेकिन परिजन दिनभर बदरवास थाने पर डटे रहे। अंततः गुरुवार की शाम ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम श्रीपुर चक निवासी चोखरमल केवट ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा देवेन्द्र केवट बीते बुधवार रात करीब 10 बजे घनश्याम परिहार के खेत पर गेहूं की फसल निकालने के लिए थ्रेसर मशीन पर मजदूरी करने गया था। सुबह 5 बजे बेटे धर्मेन्द्र केवट का फोन आया कि गंगाराम केवट ने सूचना दी है कि देवेन्द्र थ्रेसर में फंस गया है। सूचना मिलते ही चोखरमल अपनी पत्नी रामबाई के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि उनका बेटा थ्रेसर मशीन में फंसा हुआ था और केवल उसके पैर दिख रहे थे।

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा आरोप – गंगाराम केवट और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात भर घनश्याम परिहार के खेत पर गेहूं की फसल निकालने का काम चल रहा था। देवेन्द्र थ्रेसर के पास काम कर रहा था, तभी तड़के करीब 4 बजे ट्रैक्टर-थ्रेसर चालक विनोद केवट ने लापरवाही से ट्रैक्टर को आगे-पीछे किया, जिससे झटका लगने के कारण देवेन्द्र थ्रेसर में समा गया। आनन-फानन में लोगों ने चिल्लाकर ड्राइवर को सूचना दी, जिसके बाद उसने ट्रैक्टर-थ्रेसर को बंद किया। लेकिन तब तक देवेन्द्र की जान जा चुकी थी।

मामला दर्ज, जांच शुरू – घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर बाद आरोपी ड्राइवर विनोद केवट वहां से फरार हो गया। परिजनों की मांग थी कि उस पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए। अंततः परिजनों के विरोध और प्रदर्शन के बाद गुरुवार की शाम थाना बदरवास पुलिस ने विनोद केवट के खिलाफ अपराध क्रमांक 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म