सतत अध्ययन, अथक प्रयास ही उज्ज्वल भविष्य की नींव :- तहसीलदार भार्गव - Badarwas

बदरवास के कन्या उमावि में आयोजित हुआ भविष्य से भेंट कार्यक्रम

देवेन्द्र शर्मा बदरवास - विद्यार्थियों को सफलता के सोपान तय करने हेतु सदैव सजगता से सतत अध्ययन जारी रखते हुए अथक प्रयास करने होंगे जिससे आपका उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित हो सके उक्त बात बतौर मुख्य अतिथि बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने शासकीय कन्या उमावि बदरवास में आयोजित ”भविष्य से भेंट” कार्यक्रम में छात्राओं से संवाद करते हुए कही।

 "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन से हुआ।सरस्वती वंदना श्रीमती शशि गुप्ता ने प्रस्तुत की।तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने छात्राओं से संवाद और उनका मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थी सतत प्रयास और अथक मेहनत लगातार करते रहें जिससे उन्हें लक्ष्य प्राप्ति में आसानी हो सके उन्होंने विद्यार्थियों के पंच लक्षणों पर जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सदैव जिज्ञासु प्रवृति का रहना चाहिए भार्गव ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम को चरितार्थ करते हुए छात्राओं से आव्हान किया कि भविष्य में जब भी हमारी भेंट हो तो आप हम से भी ऊंचे पायदान पर हों तो हमें बेहद प्रसन्नता होगी।

भविष्य से भेंट कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्णरूप से विद्यार्थी केंद्रित होकर उनके उचित मार्गदर्शन सहित भविष्य निर्माण हेतु आयोजित किया गया है जिसमें शासन की मंशा है कि विद्यार्थी भविष्य में जिन पदों को सुशोभित करने वाले हैं उन पदों पर सुगमता से पहुंचने के लिए वर्तमान में उन्हीं पदों पर पदासीन उच्चाधिकारियों से विद्यार्थियों का सीधा संवाद हो सके कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक कपिल परिहार ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम को शासन का महत्वपूर्ण कदम और विद्यार्थी हित में मार्गदर्शी बताया प्राचार्य चंद्रवीरसिंह सेंगर ने कार्यक्रम के उद्देश्य से लाभान्वित होने हेतु छात्राओं को महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए  आभार प्रदर्शन किया। तहसीलदार भार्गव ने छात्राओं को इस मौके पर पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया साथ ही छात्राओं की जिज्ञासाओं और प्रश्नों का समाधान किया इस अवसर पर चंद्रभान श्रीवास्तव, चंपालाल कुशवाह, उदय सिंह, मिथलेश मीणा, विनीता कुशवाह,सोनिया भदकारिया, शैलेंद्र भदौरिया, महेंद्र कुशवाह, हरवीर यादव, निर्मला शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, हितेंद्र कुशवाह, बलराम परिहार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म