सागर शर्मा शिवपुरी - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 9 अप्रैल को 11 के.व्ही. न्यूब्लॉक फीडर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
9 अप्रैल को 11 के.व्ही. हॉस्पीटल फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 से दोपहर 1 बजे तक गांधीपार्क, न्यू ब्लॉक, आर्यसमाज रोड, टेकरी एवं इत्यादि आस पास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
नवीन 33/11 केवी. 5 एम.व्ही.ए.विद्युत उपकेन्द्र कुटवारा से संबंधित 33 केवी एवं 11 केवी लाईन मंगलवार से ऊर्जीकृत -
नवीन 33/11 केवी 5 एमवीए विद्युत उपकेन्द्र कुटवारा से संबंधित 33 केवी एवं 11 केवी लाईन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। नवीन 33/11 केवी उपकेंद्र, 33 केवी लाईन एवं 11 केवी लाईन को आज 9 अप्रैल को बिना किसी अन्य सूचना के ऊर्जीकृत किया जाएगा।
विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि ऊर्जा करण उपरांत लाईन में 33000 बोल्ट एवं 11000 बोल्ट का करेंट प्रवाहित हो जायेगा। जिसके कारण करंट लगने की संभावना हो सकती है। संबंधित वोल्टेज क्षमताओं की लाईन ग्राम इंदार (कुटवारा टेपिंग) ग्राम टीला, रिन्हाय, बगौरिया, इंदार, कुटवारा, पगारा, श्रीपुर चक्क समीपस्त मजरे टोले आदि स्थानों के समीप से निकली है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने लाईनों के आस-पास के निवासीगण, कृषक एवं अन्य सर्वसाधारण को सावधानियां बरतने के लिए कहा है कि नवनिर्मित लाईन के नीचे अपनी फसलों का खलियान/भूसा एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखें। लाईन क नीचे स्वंय का अथवा जानवरों का स्थाई/अस्थाई आवास न बनावें। पोल, स्टे तथा अन्य उपकरणों को नहीं छुएं एवं लाईन से छेड़छाड़ न करें। लाईन के नीचे एवं पोल के आस-पास वृक्ष न लगावे। लाईन के पोल, स्टे आदि से अपने मवेशियों को नहीं बांधें तथा दूर रखें। विद्युत कंपनी ने बताया कि उक्त रूप से पालन न करने की स्थिति में किसी भी प्रकार के घातक/अघातक दुर्घटना में जन एवं धन तथा फसलों के आर्थिक नुकसान के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी।