सागर शर्मा शिवपुरी - दिनांक - 30.03.2025 को फरियादिया द्वारा अपनी नाबालिक बच्ची उम्र 16 साल के गुम हो जाने के संबध मे थाना दिनारा पर रिपोर्ट की थी जिसपर से थाना दिनारा पर अपराध धारा 137(2) भा.न्या.सं. का कायम कर कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे दिनांक 31.03.2025 को अपहृत बालिका को सिपरी बाजार झांसी से दस्तयाब किया गया था प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 01.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर से अपराध सदर के आरोपी जगदेव उर्फ बाबू राजपूत पुत्र भंवर सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी ग्राम लेवा थाना बडागांव जिला झांसी उ.प्र. को रक्सा टोल झांसी उ.प्र. के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उक्त सरहानीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी थनरा उनि भावना राठौड व फोर्स प्रआर0 401 सेवाराम पाण्डे, आर0 1065 पवन यादव, आर0 240 पीकेश कुमार की सरहानीय भूमिका रही।
Tags
Shivpuri