युवक ने जहरीले पदार्थ का किया सेवन, डायल-112/100 पर तैनात जवानों कि तत्परता समय पर उपचार से बच सकी युवक की जान - Rannod



रन्‍नौद - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के थाना रन्नोद क्षेत्र के ग्राम पचोली में महिला ने कॉल कर सूचना दी कि पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है पुलिस सहायता की आवश्यकता है। 

सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 08-04-2025 को रात्रि 03:50 बजे प्राप्त हुई सूचना प्राप्ति पर तत्काल रन्नोद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रवीन्द्र यादव पायलेट मनीष शर्मा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कारणों से 25 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था पत्नी ने पति को अस्पताल ले जाने के लिए डायल-112/100 नंबर पर कॉल कर मदद माँगी थी डायल-112/100 जवानों ने पीड़ित युवक को उपचार के लिए एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल शिवपुरी में भर्ती करवाया डायल-112/100 जवानों कि तत्परता से पीड़ित युवक को समय पर उपचार मिला ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म