सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 01.04.2025 के सुबह खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम पनिहारा कंजर डेरा के पीछे प्लास्टिक की कैनें रखे हुए किसी वाहन का इंतजार कर रहा है तब हमराही फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति प्लास्टिक की दो कैनों के पास खडा दिखा जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे फोर्स की मदद से घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पहलवान पुत्र पप्पू केवट उम्र 28 साल निवासी राजघाट कालोनी के पीछे खनियाधाना जिला शिवपुरी का होना बताया तथा पास मे रखी दो प्लास्टिक की कैनों चैक किया तो उक्त दोनो कैनों मे करीबन 50-50 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची शराब भरी हुई पाई गई जो कीमती करीबन 30000 रुपये है ।
पहलवान केवट से उक्त शराब के संबंध मे बैध लायसेंस चाहा तो न होना बताया पहलवान केवट का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से दोनो कैनों को जप्त कर आरोपी पहलवान केवट को मौके गिरफ्तार किया गया ,आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 142/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।
बरामद मसरुकाः- 100 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 30000 हजार रुपये ।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिकाः- इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा , सउनि प्रकाश सिंह कौरव ,आर. 781 हेमसिंह ,आर. 1073 अनूप ,आर. 363 जयवीर
Tags
Shivpuri