सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा सम्पूर्ण जिले में मुस्कान ऑपरेशन नाबालिक बालिकाओ बालकों की दस्तयावी हेतु चलाया जा रहा है आज दिनांक 31.03.2025 को थाना गोवर्धन पर फरियादी निवासी गणेशखेडा थाना गोवर्धन ने अपनी पत्नि साथ आकर थाने पर सूचना दी कि हमारा लडका उम्र 12 साल दिनांक 30.03.2025 के शाम 5 बजे घर पर से कही लापता हो गया है जो अभी तक नहीं मिला सूचना को गम्भीरता से लेते हुये एवं बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी सुजीत भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ ग्राम गणेशखेडा के आस पास कुंआ, वावडी, तालावों, खेतों पर नावालिक लडके की तलाश एवं दुकानदारों एवं गांव के लोगों से पूछताछ की तो किसी ने भी लड़के को गांव से जाते नही देखना बताया वाद पूछताछ के आधार पर सूचनाकर्ता के घर गणेशखेडा में नावालिक लडके की तलाश की तो अपने घर के जीना के नीचे सुंरग में छिपा मिला जो सुरक्षित था जिसे वाद पूछताछ उसके माता पिता को सुपुर्द किया पुलिस की सतर्कता और तत्परता से 02 घन्टे के अंदर नावालिक लडके को वरामद किया गया है।
सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि रविन्द्र सिंह कुशवाह, प्रआर 729 बीरेन्द्र सिंह, आर. 1112 अजय रावत, आर. 752 शैलेन्द्र धाकड, आर. 127 लाल सिंह, आर. 1033 पवन वेश, आरक्षक चालक 852 नीरज का सराहनीय योगदान रहा।
Tags
Shivpuri