शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिजीकल नवीन यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 25.3.2025 थाना क्षेत्र में बीट भ्रमण के दौरान गोरी कुण्ड बारादार के पास थाना फिजीकल क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति दिलीप कुमार ओझा पिता नकटूराम ओझा उम्र 34 साल निवासी गणेश कालोनी फतेहपुर शिवपुरी को पकडकर उसके सामने रखे एक देशी प्लेन शराब का क्वाटर खुला हुआ डिस्पोजल गिलास व नमकीन का पैकेट व एक पानी का पाउच को विधिवत जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध अपराध धारा 36 (बी) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया इसके पूर्व मे थाना फिजीकल पुलिस व्दारा सार्वजनिक स्थानो पर बैठकर शराब पीने वालो लोगो के विरुध कार्यवाही की गई है और इसी प्रकार लगातार कार्यवाही की जावैगी।
सराहनीय भूमिका - निरीक्षक नवीन यादव थाना प्रभारी फिजीकल, प्रआऱ 22 अकित सिह आऱ 518 हरिओम यादव, आऱ 755 पुष्पेन्द्र रावत, आऱ 226 जीतेन्द्र धाकड सैनिक 288 रिन्कू बाथम जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Tags
Shivpuri