शिवपुरी - मैथिल ब्राह्मण समाज शिवपुरी द्वारा तपोवन आश्रम गुना बाइपास पर समाज की आमसभा रखी गई। जिसमे उपस्थित समाज बधुओं द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
समस्त समाज बंधुओं की उपस्थिति में निर्णय लिया गया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैथिली ब्राह्मण समाज का सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन अक्षयतृतीया 30 को किया जाएगा मीडिया प्रभारी जयकुमार झा ने बताया की शहर के टोंगरा रोड पर विवाह सम्मेलन आयोजित होगा जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है इससे पहले 31 से मार्च को कार्यालय का विधिवत तरीके से उद्घाटन किया जाएगा जिसमें शहर के वरिष्ठ और गण सामाजिक लोग एकत्रित होंगे बताया गया है कि शहर में 1985 से लगातार समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करवाता आ रहा है जिसमें बर एवं बधू को शान की गाइडलाइन के अनुसार ही विवाह योग युक्त का चयन किया जाता है समिति के अध्यक्ष शिवलाल झा, सचिव कन्हैया लाल ओझा, उपाध्यक्ष रामकिशन झा, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार झा, सहसचिव प्रमोद कुमार झा, सहकोषाध्यक्ष लोकेश ओझा।
Tags
Shivpuri