सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा अवैध उत्खनन रोकने विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बामौरकलां की पुलिस टीम द्वारा वन विभाग बामौरकलां की टीम के साथ दिनांक 23-24/03/2025 की रात्री में संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर से सुलारघाटी बामौरकलां ऊपर एक मार्शल गाड़ी क्रमांक एमपी 07 एच 8990 में लगी हुई एक लोहे की बनी हुई गाड़ी (टरबो) में अवैध रुप से 18 पत्थर की पटिया भरे हुये कुल माल मसरुका कीमती 5,00,000 रुपये का जप्त कर वन थाना बामौरकलां में अपराध कायम कर सुरक्षार्थ रखा गया है।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामौरकलां उनि0 अँशुल गुप्ता, सउनि0 दिनेश पाण्डेय, सउनि0 संदीप कुजूर,प्र.आर. 493 गजेन्द्र सिंह सोलंकी आर.855 हरिकृष्ण जाट, आर. 958 अनिल जादौन, आर. 1029 मोहित शर्मा, आर. 764 आकाश सिंह थाना बामौरकलां की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
Shivpuri