सागर शर्मा शिवपुरी - दिनांक 30.03.2025 को फरियादिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम डामरौनकला ने अपनी नाबालिक लडकी उम्र 16 साल की अपनी परचून की दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के सबंध में थाना दिनारा पर रिपोर्ट लेख कराई थी उपरोक्त रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर अपराध क्रं 79/2025 धारा 137 (2) बी.एन.एस. का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा नाबालिक बालिका की दस्तयाबी के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उक्त निर्देशों के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एस डी.ओ.पी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा उ.नि.अमित चतुर्वेदी को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई की उक्त अपराध में अपहृत लडकी के हुलिया जैसी लडकी सीपरी बाजार झांसी में देखी गई है की सूचना पर थाना प्रभारी दिनारा उ.नि. अमित चतुर्वेदी एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीपरी बाजार झांसी से अपराध सदर की अपहृत नाबालिक बालिका निवासी डामरौनकला को दस्तयाव किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उ.नि. अमित चतुर्वेदी, प्र.आर. हिमाचल रावत, प्र. आर. हिमांशु चतुर्वेदी, आर. रामवीर बघेल, आर. आशीष शर्मा, आर. बिकास दुबे, महिला आर. पूजा प्रजापति, सैनिक बिशाल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
Shivpuri