इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम पीरोंठ में SBI कियोस्क संचालक ने धौके से बेटी की छात्रवृति एवं कुटीर के पैसे निकाले कलेक्टर से शिकायत - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के  कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम पीरोंठ में SBI कियोस्क संचालक ने किसान के खाते से कुटीर एवं बेटी की छात्रवृति के पैसे निकाल कर धोखाधड़ी कर दी।

जानकारी के अनुसार कैलाश जाटव पुत्र चिन्नू जाटव निवासी ग्राम पीरोंठ थाना इंदार ने बताया कि खाते में बेटी की छात्रवृत्ति एवं कुटीर का पैसा डाला हुआ था जब निकलवाने गया तो कियोस्क संचालक ने दो बार अंगूठा लगवाकर 600 रुपए दिए इसके बाद कुटीर के बारे में जब सचिन से बात की तो सचिव ने कहा कुटीर का पैसा डलवा दिया हैं इसके बाद स्टेटमेंट निकलवाया तो उसमें 14 सितंबर 2023 को खाते से 19000 रुपए एवं 600 निकाले गए लेकिन कियोस्क संचालक के द्वारा केवल 600 रुपए दिए गए और 19 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी इसके बाद जब इस संबंध में कियोस्क संचालक से बात की तो वह जान से मारने की धमकी देने लग गया जिसकी शिकायत आज कलेक्टर से की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म