कोलारस - आज भाजपा नेता जनपद सदस्य शिवकुमार चौहान द्वारा जन हित के मुद्दों को लेकर अपनी ही डबल इंजन की सरकार के कारी कर्मचारियों के खिलाफ कोलारस एसडीएम कार्यालय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं।
नल जल योजना हुईं ठप्प जनपद सदस्य चौहान का कहना है कि हमारे ग्राम में राजगढ़ में नल जल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी तो बना दी गई है पर टंकी में पानी आज तक नहीं डाला गया तो ग्राम वासियों को पानी कहां से मिलेगा जिसको लेकर जनपद सदस्य चौहान द्वारा कोलारस एसडीएम तहसीलदार पीएचसी अधिकारी से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया परंतु आज दिनांक तक भाजपा सरकार की डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई न करते हुए ग्राम वासियों को पानी के लिए दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया गया।
मौके पर उपस्थित तहसीलदार द्वारा जब इस संबंध में PHE अधिकारी से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा अपनी गंभीर बीमारी की समस्या बताते हुए मौके पर उपस्थित न होने के बारे में कहा गया।
भाजपा नेता शिवकुमार चौहान
चौहान का कहना है कि जनता पानी के लिए त्राहि त्राहि मचा रही है और भाजपा सरकार के राज्य में अधिकारी कर्मचारी चयन की बंसी में कुंभकरण की नींद सो रहे हैं कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
साथी हमारे द्वारा धरना प्रदर्शन से पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराया गया था उसके बाद युद्ध भी तहसीलदार महोदय कोलारस द्वारा कई बार पीएचई अधिकारी को फोन लगाने के बावजूद भी वह उपस्थित नहीं हुए और ना ही जनता की सुनने को तैयार है।
Tags
Kolaras