दो दिवसीय अशोकनगर प्रवास पर आए थे सिंधिया
कोलारस - केंद्रीय मंत्री गुना अशोकनगर शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को अशोकनगर प्रवास से ग्वालियर रवाना हुए और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जगह जगह माला पहनकर स्वागत किया गया।
रविवार को देहरदा तिराहे पर भी 2बजे ग्वालियर प्रस्थान के दौरान लुकवासा के भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सिरनाम सिंह रघुवंशी, राहुल शर्मा - राम भरोसी शर्मा मंडल महामंत्री, मानसिंह उज्जैनिया, गिर्राज ओझा, गौरव चौबे, रवि पाल, विनोद रघुवंशी, आकाश बलराम, बाबूलाल, आकाश शर्मा, सर्वेश सिंह राजपूत आदि उपस्थित लोगो ने सिंधिया को माला पहनकर उनका स्वागत किया सिंधिया ने भी भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं को गुड़ी पड़वा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।
Tags
Kolaras