केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया का किया भव्य स्वागत, पारागढ किले को पुरातत्व विभाग में शामिल किए जाने का मांग पत्र सौपा - Kolaras

कोलारस - केन्द्रीय संचार मंत्री सिधिया का फॉर लाईन  वेयर हाउस पर किया स्वागत सिंधिया को जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य ओ०पी० भार्गव ने  कोलारस पारागढ़ प्राचीन किले को पुरातत्व विभाग में शामिल किए जाने एव शनिचरा प्राचीन मंदिर एवं किले को सुरक्षित रखे जाने के लिए पुरातत्व विभाग के अन्तर्गत लेने की मॉग की गई। 

स्वागत करने वालों में पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओ०पी० भार्गव पराग जैन विशन धाकड़  मोहित भार्गव शंशाक भार्गव मोहित श्रीवास्तव देव भार्गव सौरभ योगी ध्यान सिंह कुशवाह कृपाल कुश्वाह अभिषेक जैन सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म