शनिवार को पारागढ़ में लगा शनि देव मंदिर पर मेला, रविवार को नूतन वर्ष के साथ नवरात्रि प्रारम्भ - Kolaras

कोलारस - कोलारसन विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम तारागढ़ में स्थित ऐतिहासिक शनिदेव मंदिर जो की तारागढ़ किले के अंदर बना हुआ है हर वर्ष की बातें इस वर्ष भी शनिचरी अमावस्या के दिन एक विशाल मिलेगा आयोजन किया जाता है यह आयोजन राजा शासन काल के समय से शनि देव मंदिर तारागढ़ में शनि देव जी की जयंती के दिन मनाया जाता है इस दिन दुर्दशा से हजारों की संख्या भक्तगण शनिचरी अमावस्या के दिन मंदिर पर पहुंचते हैं और शनिचरी अमावस्या के दिन आयोजित मेले का आनंद लेते हुए शनि महाराज के दर्शनों के साथ शनि देव मंदिर की परिक्रमा लगाते हैं यह मंदिर चारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है जहां शनिचरी अमावस्या के दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।

प्रमुख रूप से इस दिन शनि देव महाराज मंदिर के पास सिंधु नदी में स्नान दानपुर पाठ आदि भक्त करते हैं - 

आज ही के दिन शिवपुरी, गुना, अशोकनगर दतिया सहित अन्य जिलों से आए हुए हजारों भक्तों ने आयोजित मेले में शिरकत की और सिंधु नदी में डुबकी लगाकर स्नान कर पूजा अर्चना की शिवपुरी जिले में यह एक मात्र शनि देव मंदिर है जो हजारों वर्ष पुराना ऐतिहासिक मंदिर है हां ऐसी मानता है शनि से पीड़ित लोग शनि महाराज के दरबार में दर्शन करने एवं मन्नत मांगने के लिए आते हैं यहां हजारों वर्ष पुरानी परंपरागत भक्त कपड़ा, जूता चप्पल एवं मुंडन करवाकर बालों का दान करते हैं।

शनिवार 29 मार्च को कोलारस के ग्राम तारागढ़ में स्थित शनि महाराज के मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन हुआ समापन इसी के साथ ही रविवार से नूतन वर्ष के साथ नवरात्रि प्रारम्भ होंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म