ग्वालियर - ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके के रविदास नगर में बुधवार रात एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई आरोप है कि महिला के ससुर और देवर ने घर में घुसकर महिला पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए साथ ही घर में लगे लगे सीसीटीवी कैमरे और DVR तोड़कर ले गए घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मामले की छानबीन की। जांच के बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया आरोपी देवर और ससुर की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
घटना के अनुसार शहर के रविदास नगर निवासी 40 वर्षीय भारती जाटव का मकान को लेकर अपने देवर राहुल और ससुर अतर सिंह से विवाद चल रहा था। बुधवार रात राहुल और अतर सिंह भारती के घर पहुंचे। यहां मकान को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर राहुल और अतर सिंह ने भारती की हत्या कर दी। भारती का पति संजय स्मैक तस्करी के मामले में इंदौर जेल में सजा काट रहा है।