ग्वालियर - एक नाबालिग से उसके ही दोस्त ने कट्टा अड़ाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है इस दौरान वीडियो भी बना लिया वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई बार संबंध बनाए। उसे अपने दोस्तों की मदद से अगवा कर लिया जब पता लगा कि ग्वालियर में परिजन पुलिस के पास पहुंच गए हैं तो उसे छोड़कर भाग गया।
शोषण की शिकायत नाबालिग ने ग्वालियर महिला थाना में मामले की शिकायत की है। इस पर तत्काल महिला थाना पुलिस ने शून्य पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर लिया है। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए केस डायरी करहिया थाना पुलिस को भेजी गई है।
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर देहात के करहिया थाना क्षेत्र निवासी सोलह वर्षीय नाबालिग दसवीं की छात्रा है। भितरवार निवासी अंकित कुशवाह पुत्र जसवंत कुशवाह की बुआ उसके गांव में रहती है।इसके चलते उसका गांव में आना-जाना था। इस दौरान नाबालिग और अंकित के बीच दोस्ती हो गई।दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत भी होने लगी। पीड़िता मवेशियों के लिए चारा लेने जा रही थी। उसे खेत की तरफ जाते देख अंकित पीछे से आया और उसे खेत में खींचकर गलत हरकत करने लगा।नाबालिग ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी कनपटी पर कट्टा अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म करने के साथ ही फोटो और वीडियो बना लिए। छात्रा बदनामी के चलते चुप रही।
इसके बाद से आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। कल उसका कॉल आया और उसने कहा कि उसका दोस्त अर्जुन तथा एक अन्य युवक करहिया आ रहे हैं। वह दोनों के साथ मिलने आ जाए। नाबालिग ने मना किया तो आरोपी उसे फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। घबराकर पीड़िता उनके साथ चली गई। दोनों आरोपी उसे लेकर झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां पता चला कि पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज हो गई है। इस पर वह उसे वापस डबरा छोड़कर भाग गए।
वारदात के बाद नाबालिग ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था। वह मंदिर दर्शन करने जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपी बाइक से अपने दोस्त विपिन के साथ आया और उसे जबरन बाइक पर बिठाकर ले गया। जंगल में ले जाकर गलत काम किया। इस बीच उसका दोस्त पहरेदारी करता रहा।इस मामले में महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया, नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर जीरो पर मामला दर्ज कर केस डायरी करहिया थाने पहुंचाई है। अब आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करहिया थाना पुलिस द्वारा की जाएगी।