ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के न्यू गणेश विहार कॉलोनी में सोशल मीडिया फ्रेंड ने दोस्ती का गलत फायदा उठाकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने इस घटना के वीडियो भी बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण करता रहा। दो साल से यह सिलसिला जारी था, लेकिन अब तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी।
महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया है कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भिंड भेजी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर भिंड निवासी सतेन्द्र शर्मा उर्फ मिथुन से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और करीब एक साल पहले आरोपी उससे मिलने ग्वालियर आ गया। जब वह घर पर आया, तो दोस्ती के चलते उसे अंदर बैठाया, लेकिन आरोपी ने उसे अकेला देखकर जान से मारने की धमकी दी और रेप किया। इस दौरान उसने वीडियो और फोटो भी ले लिए।
वारदात के बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह बार-बार संबंध बनाने के लिए दबाव डालता रहा। इसके अलावा आरोपी ने महिला को अपने दिव्यांग पति से तलाक लेने के लिए भी मजबूर किया, ताकि वह उससे शादी कर सके। लगातार ब्लैकमेलिंग और शोषण से परेशान होकर महिला आखिरकार पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
Tags
Crime