सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी राजपुरा रोड़ पर स्थित देशी विदेशी शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर आज भाजपा के पार्षद विजय बिंदास ने कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है।
जानकारी के अनुसार विजय बिंदास पार्षद वार्ड क्रमांक 20 ने बताया कि राजपुरा रोड नीलगर चौराहे पर देसी विदेशी शराब की दुकान स्थित हैं दुकान के आसपास 100 मीटर के दायरे में दो शासकीय स्कूल भी मौजूद हैं वहीं अहीर मोहल्ले में शंकर जी का मंदिर स्थित हैं आदर्श नगर में भी कन्या शासकीय स्कूल मौजूद हैं जहाँ राजपुरा रोड़ रास्ते से छात्राएं निकलती हैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए नीलगर चौराहे स्थित राजपुरा रोड से देसी विदेशी शराब की दुकान को हटाने की मांग की हैं।
Tags
Shivpuri