आराध्या परिहार और मनु नायक ने बोर्ड परीक्षा में किया टॉप - Badarwas

बदरवास - नगर के बारई रोड़ स्थित बीटी पब्लिक स्कूल में परीक्षा परिणाम के साथ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षाओं के उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया जिन्होंने वर्षभर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

बीटी पब्लिक स्कूल बदरवास में बोर्ड कक्षाओं 5 में आराध्या परिहार 90% नक्श जोशी 84% और देव यादव 82% ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं कक्षा 8 में मनु नायक 86% आयुषी राठौर 85% एवं श्याम केवट 84% ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को अतिथियों द्वारा गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत प्रतिनिधि भूपेन्द्र यादव, प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, बदरवास स्पोर्ट्स क्लब के संचालक गोपाल सत्यार्थी, भाजपा उपाध्यक्ष रंजीत दुबे, पार्षद राजेंद्र ग्वाल एवं बड़ी संख्या में अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

बीटी पब्लिक स्कूल के संचालक घनश्याम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और नव संवत्सर की शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म