विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी लोगों ने अच्छे कैरियर और भविष्य हेतु किया छात्राओं का मार्गदर्शन
देवेन्द्र शर्मा बदरवास - कैरियर काउंसलिंग और विद्यार्थियों के भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन हेतु बदरवास के शासकीय कन्या उमावि में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अनुभवी लोगों ने छात्राओं को उचित मार्गदर्शन देकर प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रकृति, पैटर्न सहित अन्य क्षेत्रों हेतु उचित मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन किया।
शासकीय कन्या उमावि बदरवास में उचित चयन श्रेष्ठ कैरियर को लेकर आयोजित कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस का कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रूप में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी की कंप्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष आशा केरकेट्टा, भारतीय स्टेट बैंक बदरवास शाखा के मैनेजर संदीप शुक्ला, सीएचसी की डॉ मोनिका शाक्य, शासकीय आईटीआई से उदयसिंह, वाणिज्य विषय के शैलेंद्र रघुवंशी ने उपस्थित रहकर छात्राओं का मार्गदर्शन किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने किया।
छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी की कंप्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष आशा केरकेट्टा ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण करके ही आगे बढ़ें तकनीकी क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं इसलिए उचित मार्गदर्शन और मेहनत से उज्ज्वल कैरियर बनाया जा सकता है।
भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक संदीप शुक्ला ने बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने सहित विद्यार्थियों की पढ़ाई और कैरियर बनाने हेतु सरकार और बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं और बैंकिंग फ्रॉड के बारे में जागरूक करते हुए विस्तार से समझाया।
शासकीय चिकित्सक डॉ मोनिका शाक्य ने चिकित्सा क्षेत्र में भविष्य बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया साथ ही छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उत्तम स्वास्थ्य पर बल दिया।शासकीय आईटीआई बदरवास के उदयसिंह ने बदरवास आईटीआई में संचालित विभिन्न कोर्सों सहित अन्य जानकारी देते हुए छात्राओं को समझाने का कार्य किया।कॉमर्स क्षेत्र के शिक्षक शैलेंद्र रघुवंशी ने वाणिज्य क्षेत्र और उसकी खूबियों पर विस्तार से प्रकाश डाला
कार्यक्रम में प्राचार्य चंद्रवीरसिंह सेंगर, गोविन्द अवस्थी, कपिल परिहार, राजेश मिश्रा, शैलेंद्र भदौरिया, नावेद अली हाशमी ने भी अपने विचार रखे आभार प्रदर्शन कपिल परिहार ने किया इस अवसर पर बसंती मिंज, मिथलेश मीणा,विनीता कुशवाह, महेंद्र कुशवाह, हरवीर यादव, निर्मला शर्मा, दलवीर सिंह, हितेंद्र कुशवाह, बलराम परिहार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मार्गदर्शकों ने छात्राओं से परस्पर संवाद कर छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
Tags
Badarwas