बदरवास - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास पुलिस द्वारा गंभीर अपराध में फरार चल आरोपी को पकडकर उस पर कार्यवाही करते हुये थाने के अपराध क्रमाक 22/2025 मे आरोपी नरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले तथा कोलारस एसडीओपी विजय यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी विकास यादव थाना बदरवास के नेतृत्व में आज दिनांक 26.03.2025 को अपराध क्रमाक 22/2025 धारा 115 (2), 118(1),296,351 (2) 3(5) बीएनएस ईजाफा 118(2) बीएनएस के आरोपी नरेन्द्र पुत्र भगवत सिंह यादव उम्र 35 साल निवाली ग्राम बक्सपुर थाना बदरवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया ।
इनकी रही सरायनीय भूमिका - निरी. विकास यादव, उनि रंगलाल मेर, सउनि गोपाल बाबू सउनि जगदीश पारासर, प्रआर 643 शैतान सिंह आर 789 बृजेश भील, आर 810 निर्मल बारेला, आर 89 रामसिह पटेलिया ।